जगन्नाथ साहू, बालोद।
बालोद 04 दिसम्बर 2025। जिले में मुंहबोली बेटी से दुष्कर्म के मामले और शिकायतकर्ता की आत्महत्या से जुड़ा मामला अब नया मोड़ ले चुका है। शिकायत दर्ज होने के दो माह बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगने से विवाद गहरा गया है। इस बीच सामने आई एक और शिकायत ने पूरे प्रकरण को और उलझा दिया है।
सूत्रों के अनुसार, मृतक ने जिस युवक पर अपनी रिश्तेदार बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाकर 17 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी, उसी युवक ने दो दिन पहले—15 अक्टूबर को—गोटाटोला थाना में मृतक और दो अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। युवक ने अपनी शिकायत में कहा था कि तीनों ने उसके घर में घुसकर गाली-गलौज की और 5 लाख रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर उन्हें झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया था।
इसी बीच, मामला तब और अधिक संवेदनशील हो गया जब शिकायतकर्ता युवती के रिश्तेदार कान्नेवाड़ा निवासी नारायण टांडिया ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के दौरान यह विवाद राजनीतिक रूप से गर्मा गया। मृतक के परिजनों के साथ कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा और उनके समर्थकों ने थाना परिसर के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया।
इस पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि आरोप निराधार हैं।
“जिस दिन शिकायत दर्ज हुई, उसी दिन से आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस कार्रवाई कर रही है और जैसे ही कोई सुराग मिलेगा, आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। युवक द्वारा मृतक के खिलाफ दर्ज शिकायत पर संबंधित थाना अपनी जांच कर रहा है,”—एसपी पटेल ने कहा।
दोनों पक्षों की आपसी शिकायतों, दुष्कर्म आरोप, आत्महत्या और राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण यह मामला अब और जटिल होता जा रहा है। पुलिस जांच के निष्कर्ष आने तक क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।


Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
