चारामा 03 दिसंबर 2025। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम जैसाकर्रा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम देवांगन (19) पिता मोहनलाल, निवासी चारामा और आकाश देवांगन (20) पिता सुखनंदन देवांगन, निवासी राजनांदगांव, मोटरसाइकिल NS 400 में सवार होकर जैसाकर्रा से चारामा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा वाहन CG 04 LR 8438 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही आकाश देवांगन की मौत हो गई। वहीं राधेश्याम देवांगन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों को 108 संजीवनी वाहन के जरिए तत्काल चारामा अस्पताल लाया गया, जहां घायल राधेश्याम का उपचार जारी है।
सूचना पर चारामा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। पुलिस ने हाइवा वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

CG – accident breaking : हाइवा ने बाईक सवार युवकों को रौंदा,एक की घटनास्थल पर मौत,दूसरे को गंभीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।