धमतरी 25 नवंबर 2025। धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र में किसानों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर चक्काजाम करने का ऐलान कर दिया है,ये प्रर्दशन कल यानी 26 नवंबर दिन बुधवार को धमतरी, नगरी मुख्यमार्ग स्टेट हाइवे में कर्राघाटी मोड़ के पास किया जाएगा,इस संदर्भ में किसान संघर्ष समिती बेलरबाहरा जोन के किसानों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
*पढ़िए क्या लिखा है ज्ञापन में…*
ग्राम पंचायत बेलरबाहरा, मेचका, ठेनही, नवागांव (सा) एवं तहसील नगरी अंर्तगत आने वाले सभी ग्राम के किसानों के पंजीयन सहकारी समिती में हुआ है, पंजीकृत किसानों को धान खरीदी के पंजीयन में गड़बड़ी होने के कारण कई बार आवेदन के बाद भी सुधार नहीं होने के कारण बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है, जिससे किसान अक्रोशित हो चुका है, जिसके कारण 26/11/25 दिन बुधवार को कर्राघाटी चौक नगरी में धरना प्रर्दशन चक्काजाम किया जाएगा जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी।
*ये है किसानों की मुख्य मांगे…*
*1* वन ग्राम, राजस्व ग्राम के पंजीयन में हो रही गड़बड़ी किसानों का पंजीयन तत्काल कर टोकन जारी करने बाबत।
*2* उपार्जन केन्द्र बेलरबाहरा के प्रतिदिन की खरीदी की लिमिट 450 क्विंटल बढ़ाकर 2000 क्विंटल करने बाबत।
*3* ग्राम ठेनही के 9 किसान, अरसीकन्हार के 5 किसानों का पंजीयन उपार्जन केन्द्र सांकरा, उमर गांव से सुधार कर उपार्जन केंद्र बेलरबाहरा में पंजीयन बाबत।
*4* वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन ग्राम किसानों को नवीन पट्टा दिलाने बाबत।
*5* चिटफंड अधिनियम एक्ट 2019 लागू करचुनावी बिंदु क्रमांक 17 के वादे के अनुसार चिटफंड कंपनी में फसे निवेशकों के पैसे को वापस दिलाने बाबत।
*ये रहे मौजूद…*
इस दौरान ज्ञापन देने वाले किसानों में जनपद किसान संघर्ष समिती जोन बेलर बाहरा के अध्यक्ष एवं सरपंच नरेश मांझी, जनपद सदस्य सिरधन सोम, घनश्याम नेताम, नेहरू लाल, तरुण कुमार, महेंद्र कुमार, जितेन्द्र, सतन लाल, रमेश कुमार, श्यामलाल, लोभान सिंह, लक्ष्मीनाथ, नोहर लाल, संतोष मरई, कृष्णा, लक्ष्मण,सहित किसान मौजूद रहे।

BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
