कांकेर/पखांजूर 19 अगस्त 2025:- कांकेर जिले के पखांजूर से नक्सलियों का कायराना हरकत सामने आया है जहां नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर के आरोप में जन अदालत लगा कर बिनागुंडा निवासी मनेश नुरुटी को मौत के घाट उतार दिया। कांकेर एसपी ने एलिसेला ने एक ग्रामीण की मौत की पुष्टि की है।
बताते चले कि नक्सलियों ने घटना स्थल पर नक्सलियों ने बैनर भी लगाया है, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए बिनागुंडा सरपंच समेत कई लोगों को नामजद धमकी दी गई है।
बैनर में नक्सलियों ने 2024 में हुए बिनागुंडा मुठभेड़ का जिक्र करते हुए ग्रामीण बैजू नरेटी को दोषी ठहराया है। उस मुठभेड़ में पुलिस ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। नक्सलियों ने चेतावनी दी है कि इलाके के लोग पुलिस की मुखबिरी करना बंद करें, वरना उन्हें भी अंजाम भुगतना पड़ेगा।
लंबे समय बाद नक्सलियों की इस तरह की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

CG नक्सलियों का कायराना हरकत आया सामने, जनांअदालत लगाकर मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या, बैनर लगा कर दी जानकारी*
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।