धमतरी, 22 नवम्बर 2025। धमतरी में एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है, इस संदर्भ में एसपी ने आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलोनी में अवैध शराब पकड़ाए जाने की सूचना पर कार्रवाई में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में केरेगांव थाना प्रभारी निरीक्षक टुमनलाल डडसेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र धमतरी भेज दिया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना की गंभीरता और निरीक्षक की उदासीनता को ध्यान में रखते हुए की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 नवंबर की शाम लगभग 8 बजे ग्राम सलोनी के ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब पकड़े जाने की सूचना दी गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि घटना से लगभग एक घंटे पूर्व ही उन्होंने थाना प्रभारी टुमनलाल डडसेना को फोन पर सूचित किया था, परंतु उन्होंने स्वयं को ड्यूटी से बाहर बताया। इसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बावजूद निरीक्षक करीब ढाई घंटे देर से मौके पर पहुंचे, जबकि सलोनी गांव थाना क्षेत्र से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
देरी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति बनी रही। वहीं निर्देश मिलने पर सिहावा क्षेत्र के एसडीओपी विपिन रंगारी उक्त स्थल पर निरीक्षक से काफी पहले पहुंच गए थे। पूछताछ में निरीक्षक डडसेना ने आवश्यक व्यक्तिगत कार्य बताते हुए जिले से बाहर होने की बात स्वीकार की, जबकि इसके लिए न तो कोई अनुमति ली गई थी और न ही कोई सूचना दी गई थी।
सूत्रों के अनुसार पिछले आठ महीनों में जुआ, अवैध शराब और सूखा नशा जैसी गतिविधियों पर कार्रवाई को लेकर बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद निरीक्षक द्वारा एक भी उल्लेखनीय कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों ने इसे कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता माना है।
उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निरीक्षक टुमनलाल डडसेना को निलंबित कर रक्षित केन्द्र धमतरी सम्बद्ध कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता एवं अन्य अनुशांगिक सुविधाएँ प्राप्त होती रहेंगी।

Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
