धमतरी : 4 दिसंबर 2025। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों में निर्मित बहुद्देश्यीय केंद्र अब ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएँ खोल रहे हैं, इन केंद्रों में बहुउद्देशीय हॉल, आंगनबाड़ी केंद्र, एएएम (आदिवासी सहायता एवं मार्गदर्शन) केंद्र सहित समुदाय की मूलभूत सेवाओं के लिए आवश्यक सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है,बीते 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में निर्मित ऐसे मल्टीपरपज सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण किया था।
इसी क्रम में आज धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम बोईरगांव में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा पहुंचे, उन्होंने नव-निर्मित बहुद्देश्यीय केंद्र का निरीक्षण किया और इसकी उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी ली, इस दौरान कलेक्टर ने बहुउद्देशीय हॉल में आदिवासी समाज के प्रमुख जनों के साथ बैठक कर उनकी आवश्यकताओं, समस्याओं एवं क्षेत्र की मूलभूत जरूरतों पर चर्चा की,आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के के लिए ज्ञान वर्धक खेल-खिलौने, सामग्री सौंपी।
ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने आजीविका संवर्धन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता तथा सरकारी योजनाओं के लाभांवित करने के विषय में फीडबैक लिया,कलेक्टर ने कहा कि बहुद्देश्यीय केंद्रों के माध्यम से न केवल सामुदायिक गतिविधियाँ सुदृढ़ होंगी, बल्कि आजीविका बढ़ाने के अवसर भी मिलेंगे,उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करते हुए स्थानीय समुदाय को इसके प्रति जागरूक किया जाए,इस पहल से जनजातीय क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिलेगी और ग्रामीणों को एक छत के नीचे अनेक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्धकरा रही है, सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार,आजीविका और आर्थिक सशक्तिकरण – जंगल आधारित आजीविका, कृषि व लघु वन उपज के मूल्य संवर्धन को बढ़ावा दिया जा रहा है,भारत सरकार द्वारा आदिवासी समुदायों के सर्वांगीण विकास और अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान शुरू किया गया है,इस महाअभियान का उद्देश्य देश के दूरस्थ एवं वंचित जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, जीवन स्तर में सुधार और विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।
इस अवसर पर एसडीएम नगरी सुश्री प्रीति दुर्गम, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विमल साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती जगरानी इक्का,डीपीएम प्रिया, जनपद सीईओ नगरी रोहित बोरझा,सरपंच जीवन नाग सहित ब्लॉक अधिकारी और ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

CG – जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर,बोईरगांव में बहुउद्देशीय केंद्र का किया अवलोकन,आदिवासी समाज के प्रमुखों संग बैठक कर मूलभूत जरूरतों पर की चर्चा……
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।