कांकेर 20 नवम्बर 2025। जिला कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मतदाताओं को साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से संबंधित किसी भी कार्य के लिए कभी भी मोबाइल फोन पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) की मांग नहीं की जाती है।
कलेक्टर ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ लोगों को मतदाता सूची अपडेट या सत्यापन के नाम पर फोन कॉल कर OTP मांगने की शिकायतें मिली हैं, जो पूरी तरह फर्जी एवं भ्रामक हैं। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को OTP, व्यक्तिगत जानकारी या दस्तावेज साझा न करें।
उन्होंने आगे बताया कि SIR से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएँ केवल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के अधिकृत ऑनलाइन पोर्टल, मोबाइल ऐप या निर्धारित कार्यालयों के माध्यम से ही उपलब्ध हैं। यदि किसी तरह की संदिग्ध कॉल या संदेश प्राप्त होता है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित प्रशासनिक अथवा पुलिस अधिकारियों को दें।
कलेक्टर क्षीरसागर ने नागरिकों से जागरूक रहने और अपने निजी डेटा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की है।

मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIP) को लेकर कलेक्टर की अपील, किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ OTP साझा न करें
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।