धमतरी निर्वाचन कार्य में तैनात आरक्षक ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाईड कर लिया । इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। मृतक कांस्टेबल का नाम सालिक राम पात्रे बताया जा रहा है। जो मूल रूप कवर्धा के पंडरिया इलाके का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक आरक्षक बीते 19 फरवरी से निर्वाचन कार्य में ईवीएम स्ट्रांग रूम ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान वह स्ट्रांग रूम के अंदर ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया इस घटना के बाद से कलेक्टर नम्रता गांधी और डीएसपी सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे… आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाया है… फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है ।
निर्वाचन शाखा के स्ट्रांग रूम तैनात कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, हुई मौत…
Was this article helpful?
YesNo