कांकेर :- जिले में युवा कांग्रेस की गतिविधियों में फिर से तेजी आ गई है। करीब तीन साल बाद नई कार्यकारिणी के गठन के बाद आज राजीव भवन कांकेर में पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले भर से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत नव-निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना कर किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपने नए अध्यक्ष का उत्साहपूर्वक से स्वागत किया। पूरे परिसर में हर्ष का माहौल देखने को मिला।
अध्यक्ष दुबे ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह इसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और टीमवर्क के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, आने वाले कार्यक्रमों, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और बूथ स्तर तक संगठन विस्तार जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही जल्द ही बड़ी कार्यकारिणी बैठक बुलाकर नए सदस्यों की घोषणाएं, विभागों का गठन और आगामी रणनीति तय करने पर सहमति बनी।
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नई टीम के गठन के बाद अब संगठन और अधिक सक्रिय होगा और युवा वर्ग को राजनीति में सकारात्मक दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।जल्द ही नई विस्तारित कार्यकारिणी की बड़े स्तर पर घोषणा की जाएगी।
इस दौरान नरोत्तम पटेल,सोमनाथ जैन, राजेश भास्कर,युवा कांग्रेस के पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष कांकेर खोमेंद उइके, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सुमित राय, मिर्दुला भास्कर,सुरेश नाग जिला युवा कांग्रेस महासचिव सत्यार्थ करायत,जिला उपाध्यक्ष चंद्रलोक ठाकुर,शेष गजभिए, आकाश यदु विधानसभा अध्यक्ष भानुप्रतापपुर,अर्जुन देवांगन,नौशाद खान, प्रदेश सचिव,शोएब अहमद जिला उपाध्यक्ष पप्पू केशव साहू आर्दश गुप्ता राजा ठाकुर सद्दाम हुसैन अभय राय उदय प्रकाश शर्मा दीपांकर सरकार विक्रम मलिक अविनाश राय प्रशांत सिन्हा रविंद्र राज साहू फैजल मेमन जीसान अली बंटी सोनकर प्रतीक मेश्राम हर्षदीप कावडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
