Breaking News

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर भड़के वार्डवासी, मंत्री से मुलाकात बेनतीजा….

नारायणपुर। जिले के वार्ड क्रमांक 15, डूमरतराई के वार्डवासी आज दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा। वार्डवासियों के साथ वार्ड पार्षद हेमंत पात्र भी मौजूद रहे।
वार्डवासियों ने 21 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा 35 नव-निर्मित मकानों पर की गई बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करते हुए मंत्री से राहत की मांग की। हालांकि, मंत्री केदार कश्यप ने इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे वार्डवासियों में आक्रोश बढ़ गया।
भाजपा नेताओं पर वादाखिलाफी के आरोप
गुस्साए वार्डवासियों ने भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जैन और भाजपा जिला अध्यक्ष संध्या पवार पर चुनाव के दौरान झूठे वादे करने और वोट लेने के बाद वादाखिलाफी करने के आरोप लगाए।
मामले पर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस के युवा पार्षद विजय सलाम ने इस कार्रवाई को निंदनीय करार देते हुए भाजपा नेताओं पर चुनावी प्रलोभन देने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने और भाजपा नेताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
वार्डवासी अब शासन, प्रशासन और मंत्री के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
बता दें कि नारायणपुर तहसीलदार ने 21 मार्च को वार्ड क्रमांक 15 की शासकीय भूमि पर बने 35 अतिक्रमण मकानों को बुलडोजर से हटाने की कार्रवाई की थी, जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है और आने वाले दिनों में इसे लेकर और विवाद बढ़ सकता है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

About Surya Nevendra

नमस्कार दोस्तों, मैं सूर्या नेवेंद्र, BastarExpress.Com का मुख्य संपादक हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

युवा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत करने की तैयारी तेज

Follow Us कांकेर :- जिले में युवा कांग्रेस की गतिविधियों में फिर से तेजी आ …