मामला खोड़ेखुर्से थाना क्षेत्र का है । जहां नाबालिक युवती से शादी का झांसा दे कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं 6 नवंबर को प्रार्थिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 अक्टूबर को उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कही चली गयी है। जिसका आस पडोस रिस्तेदारों में पता लगाया गया परन्तु कोई पता नही चला है। परिवार को लगा कि किसी अज्ञात व्यक्ति नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है। मामले की गंभीरता के देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
जांच के दौरान अज्ञात आरोपी का मुखबिर और मोबाइल ट्रेस के द्वारा नाबालिक का हैदराबाद में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक टिम गठित कर आरोपी को पकड़ा।
आरोपी की पहचान लोकेश यादव के रूप में हुई जोकि नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म को अंजाम दिया। आरोपी लोकेश कुमार यादव उम्र 21 वर्ष को थाना लाकर पूछताछ कर कथन लिया गया । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।