चारामा। नगर के वार्ड क्र.12 स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार 21 जुलाई को नगर की महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सावन झूला महोत्सव, इस आयोजन में सावन की रानी प्रतियोगिता के साथ- साथ खेलकूद का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर की सारी महिलाओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत जी उपस्थित रही, वही आयोजन के आयोजक पूर्व पार्षद श्रीमती उमा शर्मा, ओमप्रकाश साहू जी ,खुशी जोतवानी जी, संतोष नहार जी, अजय जगवानी जी, अंकित जैन जी, रुचिता पटेल जी , नूतन बोस जी, कीर्ति सबनानी, अलका तिवारी, श्रीमती आशा श्रीवास्तव, श्रीमती कैलाश पटेल एवं श्रीमती यमुना सिन्हा जी रहे। इस आयोजन में सावन की रानी प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती जयश्री सिन्हा, द्वितीय गंगा वाल्मीकि, तृतीय श्रीमती अल्का तिवारी रही, वही मटका फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती नीता पटेल, द्वितीय पींकी देवांगन, तृतीय रक्षा पंजवानी रही, वही शहर नाम प्रतियोगिता में प्रथम नीतू कावड़े, द्वितीय छाया देवांगन, तृतीय कु. दीपिका भवसार रहे, वही कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रूखमणी देवांगन, द्वितीय चंपा देवांगन, तृतीय नंदनी यादव रही एवं छोटे बालक बालिकाओं की कुर्सी दौड़ भी रखी गई जिसका सबने आनंद लिया।
नगर के सभी वार्डो से महिलाओं ने इस उत्सव में भाग लिया इस आयोजन में ज्योति यादव, रजनी यादव, सौरभ यदु , गीतांजलि सुकदेवे, दीपिका सलाम, प्रियेश सेन,अमजद खान, चन्द्रशिवम सिन्हा, अंकित शर्मा ने अपना योगदान दिया।
Live Cricket Info