डौंडी (बालोद)। संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय डौण्डी में स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल प्रबंध समिति की द्वितीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों, व्यवस्थाओं और भविष्य की कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य श्री पाल द्वारा की गई।
प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि उड़ीसा में आयोजित संयुक्त एकलव्य आवासीय स्कूल नेशनल गेम्स में विद्यालय के विद्यार्थियों ने कुल 11 मेडल (स्वर्ण, रजत और कांस्य) जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार दिल्ली में आयोजित पेंटिंग स्पर्धा में विद्यालय के एक छात्र की पेंटिंग चयनित हुई, जिसे दर्शकों द्वारा खरीदा गया। इसकी राशि छात्र के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
बैठक में विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें भोजन की गुणवत्ता में सुधार, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान, रसोईया एवं अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाने, भोजन में नियमित सलाद की व्यवस्था, अवकाश नियमों का कड़ाई से पालन, छात्रों की फोन सुविधा के लिए टेलीफोन की व्यवस्था तथा प्रत्येक रविवार को बाल कटिंग के लिए नाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने जैसे बिंदु शामिल रहे।
इसके अलावा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए स्पोकन इंग्लिश क्लासेस शुरू करने और कक्षा 6वीं से 9वीं तक के सभी बच्चों एवं शिक्षकों को अंग्रेजी में संवाद के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा को मजबूत करने हेतु विद्यालय परिसर की बाउंड्रीवाल को ऊंचा एवं फेंसिंग करने, मेन गेट का जीर्णोद्धार करने और गार्ड नियुक्त करने पर भी सहमति बनी।
स्कूल ड्रेस यूनिफॉर्म की उपलब्धता, हॉस्टल व्यवस्था, बच्चों की दैनिक दिनचर्या और अनुशासनात्मक पहलुओं पर भी सकारात्मक चर्चा की गई। स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों ने विद्यालय की कमियों को दूर कर व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्राचार्य, सभी शिक्षकगण, हॉस्टल अधीक्षक तथा स्कूल प्रबंध समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु समिति द्वारा चॉकलेट वितरित की गई।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
