मनेंद्रगढ़ :- जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कड़कड़ाती ठंड में एक नवजात शिशु को किसी ने झोले में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया।
सुबह टहलने निकले लोगों को रोने की आवाज़ सुनाई दी। आवाज़ का पीछा करने पर उन्हें झोले में एक मासूम नवजात बच्चा मिला।
स्थानीय लोगों और सरपंच सोनू किन्नर ने तुरंत शिशु को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे अपनी निगरानी में रखा है।
यह घटना ग्राम पंचायत चनवारीडांड के डिपो के पास की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।फिलहाल शिशु की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

इंसानियत हुई तार-तार,ठंड में तड़पता मिला मासूम,झोले में नवजात, लोगों ने बचाई जान
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।