चारामा 7 अक्टूबर 2025:- में मंगलवार दोपहर बिजली बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। दोपहर 2 बजे प्रदेश महासचिव महेंद्र नायक के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता चारामा के विद्युत विभाग कार्यालय के सामने एकत्र हुए और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए गए वादों को भूल गई है और “बिजली बिल हाफ” जैसी जनहित योजनाओं को बंद कर आम लोगों पर आर्थिक बोझ डाल दिया है।
इस दौरान माहौल काफी गरम रहा। नाराज कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश की, जिससे मौके पर पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिजली दरों में जल्द कमी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया, सह प्रभारी डॉ. मोनिका, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और विधायक सावित्री मंडावी मौजूद रहीं। नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार के समय छत्तीसगढ़ की जनता को “बिजली बिल हाफ” योजना से बड़ी राहत मिल रही थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इस योजना को समाप्त कर जनता की जेब पर सीधा वार किया है।
उन्होंने कहा कि बिजली की दरें बढ़ने से आम आदमी, किसान और छोटे व्यापारी सभी परेशान हैं, जबकि सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय महंगे बिल भेज रही है। प्रदर्शन में नगरवासियों, महिलाओं और युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। सभी ने एक स्वर में मांग की कि सरकार तुरंत “बिजली बिल हाफ” योजना को फिर से लागू करे, अन्यथा राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

युवा कांग्रेस का बिजली बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, क्षेत्रीय विधायक सहित प्रदेश कांग्रेस के नेता रहे उपस्थित
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।