कांकेर, 21 नवंबर 2025:- जिले में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। नेशनल हाइवे पर स्थित नरेंद्र मोबाइल दुकान में अज्ञात चोर ने लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात करीब 3:30 बजे की है। उस समय दुकान बंद थी और अंदर कोई नहीं था। इसी का फायदा उठाते हुए चोर दुकान के पीछे वाले शटर को तोड़कर अंदर घुस गया।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर दुकान में घुसने के बाद पहचान छुपाने के लिए अपने कपड़े तक उतार देता है और आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
दुकान संचालक का कहना है कि यह काम किसी ऐसे व्यक्ति का है, जो दुकान और उसकी व्यवस्था से अच्छी तरह वाकिफ है। संचालक ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।घटना की जानकारी संचालक को तब मिली जब दुकान के पीछे रहने वाले एक व्यक्ति ने सुबह फोन कर बताया कि पीछे वाला शटर टूटा हुआ है। संचालक के पहुंचने पर अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला।
दुकान मालिक ने बताया कि चोर दुकान में रखे ग्राहक का मोबाइल फोन भी ले गया, जिसे मरम्मत के लिए दिया गया था। अब ग्राहक अपने मोबाइल में मौजूद जरूरी और कीमती डेटा मांग रहा है, जिससे दुकान संचालक की परेशानी बढ़ गई है।अब देखना होगा कि पुलिस जांच में कितनी तेजी दिखाती है और कब तक इस चोरी की घटना का खुलासा कर चोर को पकड़ पाती है।

कांकेर:- मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात,जांच में जुटी पुलिस
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।