कांकेर पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सभी 6 मोबाइल फोन बरामद कर लिए, जिनकी कुल कीमत 45,800 रुपये बताया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार बरदेभाठा निवासी नरेंद्र साहू ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नरेंद्र मोबाइल दुकान में 20 नवंबर की रात करीब 3:30 बजे अज्ञात चोर ने टिन की छत तोड़कर प्रवेश किया और नए मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की तफ्तीश के दौरान पुलिस को चोरी की वारदात में शामिल युवक के बारे में सुराग मिले। 23 नवंबर को शिवनगर क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश कुमार मण्डावी निवासी फुन्डेर, थाना धनोरा, जिला कोण्डागांव बताया और चोरी की घटना स्वीकार किया।आरोपी से सभी चोरी किए गए फोन बरामद कर लिए गए और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

दुकान में हुई कीमती मोबाइलों की चोरी का हुआ खुलासा,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।