कांकेर 16 नवंबर 2025:- कांकेर जिले के दूधावा से दो युवकों के उदंडता के कारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दोनों युवक नशे में धुत हो कर दुधवा बाजार में लोगों से से मारपीट कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार मामला दुधावा चौकी का है, जहां शनिवार बाजार को दो युवक अमेंद्र यादव और रविन्द्र यादव शराब के नशे में धुत होकर अपना जन्मदिन मना रहे थे,वही बाजार में आए राहगीर और व्यापारियों से बत्तमीजी और मार पीट करने लगे।
बताते चले कि दोनों युवक भाई है और दुधावा के ही निवासी है,दोनों युवक के हरकतों की वजह से पूरा ग्राम परेशान है,जब अन्य लोगों के द्वारा उनके हरकतों का विरोध किया जाता है तो यह दोनों भाई मार पीट पर उतारू हो जाते है,ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इन दोनों युवक के कारण ग्राम में कई बार तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है,शनिवार साप्ताहिक बाजार में भी इनकी हरकतों से बाजार आए लोग काफी परेशान थे।
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली उप निरक्षक छत्रपाल साहू द्वारा पुलिस टीम के साथ स्थल पर पहुंचे और दोनों युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन नशे में धुत युवक उल्टा बाकी लोगों को मारने पीटने की धमकी देने लगे उसके बाद पुलिस ने दोनों युवक को तुरंत गिरफ्तार किया गया।

शराब के नशे में मना रहे थे जन्मदिन, राहगीरों को कर रहे थे परेशान, पुलिस ने सिखाया सबक,दोनों युवक जेल में,
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।