कोंडागांव :- भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशभर में गर्व और उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव में भी शनिवार को देशभक्ति की अलख जगाते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के माध्यम से नगरवासियों ने सेना के शौर्य, साहस और बलिदान को नमन किया और उनके प्रति अपना समर्थन व सम्मान व्यक्त किया।
भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर वहां आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर भारत का लोहा दुनिया में मनाया है। कहा कि जब भी किसी ने भारत की तरफ आंख उठाकर देखा है, तो सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। आज शनिवार को नगर पंचायत के आह्वान पर नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदो, नगरवासियो, निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवा व अन्य संगठनों ने तिरंगा यात्रा निकाली जो नगर पंचायत परिसर से होकर बस स्टेण्ड, गांधी चौक होते हुए वापस नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र ने यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देश की सेनाओं के वीरता और पराक्रम के जमकर नारे लगाए। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व ने सेनाओं को खुली छूट दे रखी है। कहा कि भारत सेना ने पाकिस्तान के घर में घुस कर पहलगाम आतंकवादी घटना का बदला लिया है। कहा कि पाकिस्तान ने जब भी इस तरह की कायराना हरकत करने की कोशिश की है, उसे मुंह की खानी पड़ी है।
Live Cricket Info