कांकेर 23 नवंबर 2025:- कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़कुड़ा में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। गांव की जोगी गुफा के पास स्थित तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों की उम्र महज 6 साल थी और दोनों दूसरी कक्षा में पढ़ते थे। मृत बच्चों के नाम लोमेश जुर्री और आयुष जुर्री है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग दोपहर 2 बजे के आस पास की है, जहां गांव के तीन बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंचे। बच्चों में से एक तालाब के किनारे ही खड़ा रहा, जबकि लोमेश और आयुष पानी में उतरकर खेलने लगे। दोनों खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गए। कुछ देर बाद भी जब वे पानी से बाहर नहीं आए, तो बाहर खड़ा बच्चा घबराकर तेज आवाज में रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर नजदीक के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े।
ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल ले जाने की तैयारी की। इस बीच सूचना मिलते ही चारामा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों मासूमों को तुरंत चारामा अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।